
मदर्स डे पर मां Sushma swaraj को याद कर भावुक हुईं Bansuri swaraj, फोटो पोस्ट कर कही ये बात
ABP News
भारत की पूर्व विदेश मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने अपनी को मदर्स डे के मौके पर याद किया है. उन्होंने ट्विटर पर दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'मैं आपसे बेहद प्यार करती हूं. हैप्पी मदर्स डे मां.' बता दें कि सुषमा स्वराज का साल 2019 में 67 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.
भारत की पूर्व विदेश मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने मदर्स डे के मौके पर अपनी मां को याद किया है. बांसुरी ने ट्विटर पर अपनी मां की दो तस्वीरें शेयर की हैं. बांसुरी के इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने रिएक्शन दिया है. बांसुरी ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "मैं आपसे बेहद प्यार करती हूं. हैप्पी मदर्स डे मां." बांसुरी ने अपनी मां को 'आयरन लेडी ऑफ इंडिया' के नाम नाम से भी संबोधित किया. बांसुरी ने सुषमा स्वराज की दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में सुषमा बतौर विदेश मंत्री भारत का प्रतिनिधित्व करती नजर आ रही हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर में सुषमा के साथ उनकी बेटी बांसुरी भी है. सुषमा को पसंद करने वाले कई यूजर्स ने इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. बतौर विदेश मंत्री उन्होंने कई ऐसे काम किए, जिन्हें आज भी उदाहरण के तौर पर याद किया जाता है.More Related News