![मदरसे पर बयान देकर 'फंस' गए BJP विधायक, JDU ने कहा- जल्द भेजा जाए कांके, विपक्ष ने भी कसा तंज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/09/bb032167f020cfbffeb91efd2509d496_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
मदरसे पर बयान देकर 'फंस' गए BJP विधायक, JDU ने कहा- जल्द भेजा जाए कांके, विपक्ष ने भी कसा तंज
ABP News
आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि बचौल मानसिक रूप से बीमार हो गए हैं. उन्हें पागलखाने भेज देना चाहिए. पहली बार विधायक बनने के बाद उनका दिमाग खराब हो गया है, इसलिए वो ऐसे बयान दे रहे हैं.
पटना: बिहार के बांका जिले में मंगलवार को मदरसे में हुए विस्फोट पर विवाद जारी है. घटना पर बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल की ओर से दी गई प्रतिक्रिया पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता हमलावर हैं. बीजेपी नेता के बयान पर पलटवार करते हुए जनता दल यूनाइटेड के विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि जिन्हें मदरसों का इतिहास नहीं पता, वही अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. चुनाव के समय मस्जिद और मदरसा नहीं दिखताMore Related News