मदरसा छात्रों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ रही है यूपी सरकार, शुरू हो चुकी है ऑनलाइन पढ़ाई
ABP News
योगी आदित्यनाथ सरकार ने मदरसों का आधुनिकीकरण शुरू कर दिया है. कोरोना काल में मदरसो में छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई चालू हो गई है. यूपी मदरसा बोर्ड भाषा समिति के सहयोग से मंडलवार शिक्षकों को प्रशिक्षण देकर बच्चों को पढ़ाने के लिए तैयार कर रहा है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से मदरसों के आधुनिकीकरण की मुहिम के तहत छात्रों की ऑनलाइन शिक्षा को लेकर प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षाविद और आईआईएम और आईआईटी के दिग्गज मदरसा शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे. विशेष कक्षाओं (स्पेशल क्लासेज) के जरिए शिक्षकों को बताया जाएगा कि ऑनलाइन पढ़ाई कैसे कराई जाए. मदरसा बोर्ड की ओर से बुधवार ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इसमें भाषा समिति के सदस्य दानिश आजाद, रजिस्ट्रार मदरसा बोर्ड आर पी सिंह समेत कई जिलों के अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और शिक्षाविद शामिल रहे. ऑनलाइन पढ़ाई चालू हो गई हैएक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मदरसों का आधुनिकीकरण शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में मदरसो में छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई चालू हो गई है. उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड भाषा समिति के सहयोग से मंडलवार शिक्षकों को प्रशिक्षण देकर बच्चों को पढ़ाने के लिए तैयार कर रहा है. उन्होंने बताया कि इसमें माध्यमिक शिक्षा परिषद से जुड़े शिक्षाविद, काउंसलर और कई डीएमओ मदरसा शिक्षकों को विषय प्रशिक्षण दे रहे हैं, खासकर शिक्षकों को बताया गया कि वे सरल तरीके से बच्चों को कैसे पढ़ाएं.More Related News