मथुरा श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामला: ईदगाह पक्ष ने नहीं दाखिल किया जवाब, अब 16 अगस्त को होगी सुनवाई
ABP News
मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान विवाद को लेकर अगली सुनवाई अब 16 अगस्त को होगी. शुक्रवार को शाही ईदगाह के सचिव की तरफ से जवाब दाखिल नहीं किया गया.
Shri Krishna Janmabhoomi Case in Mathura: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में श्रीकृष्ण जन्मस्थान विवाद को लेकर शुक्रवार को शाही ईदगाह के सचिव द्वारा उपासना स्थल अधिनियम संबंधी जवाब दाखिल नहीं किया गया. इस वजह से जिला न्यायाधीश ने अगली सुनवाई के लिए 16 अगस्त नियत कर दी है. वादी पक्ष के पैरोकार राजेंद्र माहेश्वरी ने बताया कि शाही ईदगाह कमेटी के सचिव तनवीर अहमद को शुक्रवार को सुनवाई से पूर्व ही जवाब दाखिल करना था, लेकिन उनके द्वारा ऐसा नहीं किए जाने पर 16 अगस्त की तारीख तय कर दी गई है. इस बीच, अब तक प्रतिवादी संख्या एक - उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अथवा उनके किसी भी प्रतिनिधि के हाजिर न हो पाने के कारण इस संबंध में पैरवी करने के निर्देश दिए गए हैं. वादी एडवोकेट महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने अदालत के सामने अपना पक्ष रख दिया है, लेकिन शाही ईदगाह कमेटी के सचिव तनवीर अहमद ने अपना जवाब दाखिल नहीं किया है. इस कारण सुनवाई के लिए अगली तारीख दे दी गई.More Related News