
मथुरा में शराब-मांस बिक्री के कारोबारियों को किसी और काम की ट्रेनिंग दी जाए : योगी आदित्यनाथ
NDTV India
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संतों और जनप्रतिनिधियों की राय है कि मथुरा में शराब और मांस का सेवन नहीं किया जाना चाहिए. लिहाजा प्रशासन को योजना बनानी चाहिए, जिसके तहत ऐसे लोगों की काउंसिलिंग और ट्रेनिंग कराई जाए
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath ) सोमवार को जन्माष्टमी (Janmashtami) के मौके पर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मस्थान मथुरा के दौरे पर थे. उन्होंने वहां एक कार्यक्रम में कहा कि संतों और जनप्रतिनिधियों की राय है कि मथुरा में शराब और मांस का सेवन नहीं किया जाना चाहिए. लिहाजा प्रशासन को योजना बनानी चाहिए, जिसके तहत ऐसे लोगों की काउंसिलिंग और ट्रेनिंग कराई जाए और उन्हें किसी अन्य कारोबार के काबिल बनाया जा सके. देश भर में सोमवार को जन्माष्टमी के मौके पर विभिन्न मंदिरों में कार्यक्रम हुए.More Related News