
मथुरा में रुपयों के लिए दोस्त ने दोस्त को ही मार डाला, चाकुओं से किए 19 वार, आरोपी गिरफ्तार
ABP News
यूपी के मथुरा में रुपयों के लेनदेन को लेकर एक सख्स ने साथी के साथ मिलकर अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया. मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में 1.88 लाख रुपये के लिए दोस्त ने अपने साथी के साथ मिलकर दोस्त की बेहरमी से हत्या कर दी. आरोपियों ने युवक के पेट और गर्दन पर चाकुओं से 19 वार किए. इसके बाद उसका शव अड़ींग नहर के पास फेंक दिया. दो जून को कोतवाली पुलिस ने युवक का शव बरामद किया और जांच में जुटी गई. पुलिस ने किया खुलासा पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद शुक्रवार को इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया. पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों ने युवक की हत्या करने से पहले उसे शराब पिलाई थी. जब वो नशे में धुत हो गया तो उसकी जान ले ली. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है. नौकरी छूट जाने पर शुरू किया ब्याज का कामपुलिस ने बताया कि कोरोना के कारण नौकरी छूट जाने पर योगेश शर्मा पुत्र सुरेश चंद शर्मा निवासी विष्णुपुरी ने ब्याज का काम शुरू कर दिया. योगेश से उसके दोस्त दीपक शर्मा उर्फ गोल्डी पुत्र गणेश शर्मा निवासी विष्णुपुरी ने दो लाख रुपये ब्याज पर लिए थे. इसमें से 50 हजार रुपये लौटा दिए थे, जबकि डेढ़ लाख रुपये बकाया था.More Related News