![मथुरा में चौकीदार की गला रेतकर हत्या, सिर और गले पर तेज धारदार हथियार से किए गए थे वार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/09/35773c6e91333483277ceaee1162226f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
मथुरा में चौकीदार की गला रेतकर हत्या, सिर और गले पर तेज धारदार हथियार से किए गए थे वार
ABP News
यूपी के मथुरा जिले में चौकीदार की गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है.
मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बीती रात पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ अनुसंधान के माधुरी कुण्ड गांव स्थित फार्म पर ड्यूटी कर रहे एक चौकीदार की गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस को हत्यारों के बारे में अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. वारदात के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. ऐसे हुई जानकारीपुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीश चंद्र ने बुधवार को बताया कि, ''हत्या का पता मंगलवार की रात उस समय चला, जब रात बारह बजे से सुबह आठ बजे की पाली में ड्यूटी करने दूसरे चौकीदार गुलाब सिंह फार्म पहुंचे. उन्होंने देखा कि चौकीदार भीकू बघेल (58) चारपाई पर खून से लथपथ पड़ा है. उसकी मौत हो चुकी थी.''More Related News