
मथुरा: कम बाराती लाने पर लड़की वालों ने किया शादी से इनकार, फिर हुआ ये दिलचस्प वाकया
ABP News
मथुरा में कम बाराती लाने पर दुल्हन पक्ष के लोगों ने शादी से इनकार कर दिया. बाद में लड़की का विवाद किसी दूसरी जगह करा दिया गया. हालांकि, दूल्हे को भी मायूसी हाथ नहीं लगी.
Marriage in Mathura: कोरोना संक्रमण के कारण सरकार की ओर से गाइडलाइंस जारी की गई है. गाइडलाइंस के मुताबिक, शादी समारोह में सीमित संख्या में ही लोगों को शामिल होने की इजाजत है. हालांकि, मथुरा में एक दूल्हे को कोविड गाइडलाइंस का पालन करना महंगा साबित हुआ है. दरअसल, दूल्हा जब कम बारातियों को लेकर मंडप पर पहुंचा तो लड़की वालों ने शादी से इनकार कर दिया. दुल्हन के चाचा ने बाराती कम आने पर विवाह करने से इनकार कर दिया और बेटी का विवाद दूसरे लड़के के साथ करा दिया. दूल्हा और बाराती गांव में रात भर डटे रहे. अगले दिन दूल्हे का विवाह दूसरे स्थान पर हंसी खुशी के साथ संपन्न किया कराया गया.More Related News