मथुरा: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने PWD गेस्ट हाउस में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की
ABP News
श्रीकांत शर्मा ने मथुरा में PM गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत खाद्यान्न वितरण किया. उन्होंने कहा, कोरोना काल में देश में 80 करोड़ और यूपी में 15 करोड़ लोगों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण का लाभ मिला.
मथुरा: बीजेपी नेता और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे. यहां ऊर्जा मंत्री ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. साथ ही कार्यों में गुणवत्ता के साथ तीव्रता लाने की दिशा निर्देश दिए. मीडिया से रूबरू होते हुए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि ब्रज का चौमुखी विकास सरकार की प्राथमिकता है.
उन्होंने कहा, सरकार की जो योजनाएं गरीब और लोगों के लिए चल रही है वह सही तरीके से क्रियान्वयन हो. इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. विकास कार्यों से आम जनता को कोई असुविधा ना हो इसका भी जिलाधिकारी ध्यान रखें. साथ ही उन्होंने विकास कार्यों में तीव्रता लाने के भी अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं.