मथुरा: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने देर रात किया बिजली घर का औचक निरीक्षण, अधिकारियों के साथ की बैठक
ABP News
यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने देर रात कृष्णा नगर स्थित बिजली घर का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने का आदेश दिया.
मथुरा. प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने देर रात एक बिजली घर का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने रात करीब 11 बजे विद्युत व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों के साथ मीटिंग की. अधिकारियों के साथ की बैठकश्रीकांत शर्मा ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए प्रदेश भर के इंजीनियर और विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी की. उन्होंने अधिकारियों को बिजली आपूर्ति को सुनिश्चित करने का आदेश दिया. इसके बाद वो देर रात कृष्णा नगर बिजली घर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. बैठक के बाद उन्होंने बताया कि वर्चुअली प्रदेश भर के सभी विद्युत अधिकारी, इंजीनियर के साथ बैठक हुई. उन्होंने कहा कि आंधी-तूफान के कारण बिजली की आपूर्ति में कुछ समय थोड़ा व्यवधान आया था. कोविड-19 के चलते कुछ अपग्रेडेशन के काम भी विलंब हुए थे. श्रीकांत ने कहा कि जितनी बिजली यूपी को चाहिए, उससे अधिक हमारे पास उत्पादन है. विद्युत आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए हमने यह फैसला लिया था कि एक-एक दिन सभी अधिकारी, इंजीनियर और मैं खुद स्टेशन पर रात के समय जाकर व्यवस्थाओं को देखेंगे.More Related News