मणिशंकर अय्यर बोले- G-23 का निशाना गांधी परिवार नहीं, बीजेपी है
AajTak
G-23 नेताओं ने चुनावी नतीजों को लेकर बैठक बुलाई थी, जिसमें केंद्रीय नेतृत्व को कई तरह की नसीहत दी गई थी. इस बैठक में नेताओं ने सामूहिक और समावेशी लीडरशिप की मांग की थी.
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस में मंथन का दौर चल रहा है. इस कड़ी में पार्टी के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा और गुलाम नबी आजाद के साथ गांधी परिवार की बैठक पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार से मुलाकात बेहद सौहार्दपूर्ण रही. G-23 की बैठक का जो निष्कर्ष था, उसके बारे में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राहुल गांधी को बताया.
उन्होंने कहा कि अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ गुलाम नबी आजाद की मुलाकात सौहार्दपूर्ण और रचनात्मक कवायद थी. G-23 कांग्रेस के अंदर कोई गुट नहीं है. गुटबाजी की बातें कहना महज कल्पना है. हम कांग्रेस के अभिन्न अंग हैं. G-23 का निशाना गांधी परिवार नहीं, बीजेपी है. बीजेपी को रोकना होगा. G-23 के सभी सुझाव कांग्रेस के संविधान पर आधारित हैं.
बता दें कि G-23 नेताओं ने चुनावी नतीजों को लेकर बैठक बुलाई थी, जिसमें केंद्रीय नेतृत्व को कई तरह की नसीहत दी गई थी. इस बैठक में नेताओं ने सामूहिक और समावेशी लीडरशिप की मांग की थी.
इधर, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चुनाव के बाद की स्थिति का आकलन करने और पांच राज्यों में संगठनात्मक बदलाव का सुझाव देने के लिए नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है. जयराम रमेश को मणिपुर, अजय माकन को पंजाब में स्थिति का आंकलन करने का काम सौंपा गया है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.