मणिपुर CM बीरेन सिंह के घर पर आगजनी की कोशिश, पुलिस ने उग्र भीड़ को खदेड़ा
AajTak
मणिपुर में दो लापता छात्रों की हत्या के बाद से हालात बिगड़ गए हैं. इम्फाल पूर्व के हेनगिंग इलाके में गुरुवार को बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के पैतृक आवास की ओर मार्च करने के लिए जुटे थे. लेकिन सुरक्षाबलों ने उन्हें रोक लिया.
मणिपुर में हालात एक बार फिर बिगड़ गए हैं. मैतेई समुदाय से जुड़े दो लापता छात्रों की हत्या के बाद से एक बार फिर से राज्य को हिंसा ने जकड़ लिया है. उग्र प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच गुरुवार को कई जगह झड़पें हुईं. इस बीच गुस्साई भीड़ ने इम्फाल में मुख्यमंत्री बीरेन सिंह के पैतृक आवास पर हमला करने की कोशिश की.
इम्फाल पूर्व के हेनगिंग इलाके में गुरुवार को बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के पैतृक आवास की ओर मार्च करने के लिए जुटे थे. लेकिन सुरक्षाबलों ने उन्हें रोक लिया.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इम्फाल के हेनगिंग में मुख्यमंत्री बीरेन सिंह के पैतृक आवास पर हमला करने का प्रयास किया गया. लेकिन सुरक्षाबलों ने आवास से लगभग 100 मीटर पहले ही प्रदर्शनकारियों को रोक लिया.
मणिपुर प्रदर्शनों के बीच बीजेपी ऑफिस फूंका था
इससे एक दिन पहले थौबल जिले में भी उग्र प्रदर्शन हुए थे. उस दौरान प्रदर्शनकारी मंडल बीजेपी कार्यलय पहुंच गए और उसके गेट को तोड़ दिया।. इसके बाद उन्होंने खिड़कियां तोड़ी और आग लगा दी. हालांकि कुछ ही देर में सुरक्षाबलों ने उन्हें खदेड़ दिया.
यह पहली बार नहीं है जब जातीय तनाव के बीच बीजेपी दफ्तर पर हमला हुआ है. इससे पहले जून में थौबल जिले में तीन बीजेपी दफ्तरों में उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की थी. इस दौरान भीड़ ने कार्यालय के गेट, खिड़कियां और परिसर में खड़ी एक कार के शीशे तोड़ दिए थे.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.