
मणिपुर-म्यांमार बॉर्डर पर दोषपूर्ण सीमांकन से भारत अपना क्षेत्र खो रहा है: भाजपा सांसद
The Wire
मणिपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद एम. सनाजाउबा लेशेम्बा ने राज्यसभा में मणिपुर-म्यांमार सीमा विवाद पर चर्चा करते हुए कहा कि राज्य पहले ही ज़मीन का बड़ा हिस्सा खो चुका है. अब भारत सरकार को इस मामले को म्यांमार के साथ राजनीतिक स्तर पर उठाना चाहिए.
नई दिल्ली: मणिपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक सांसद ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि गलत सीमांकन के कारण भारत मणिपुर-म्यांमार सीमा पर अपना क्षेत्र खो रहा है. उन्होंने मांग की कि इस मुद्दे को पड़ोसी देश के साथ कूटनीतिक रूप से उठाया जाए.
द हिंदू के मुताबिक, महाराजा सनाजाउबा लेशेम्बा ने संसद के उच्च सदन में ‘विशेष उल्लेख’ के तहत इस मुद्दे को उठाया.
लैशेम्बा ने कहा कि कुछ महीने पहले गृह मंत्रालय के अधिकारी भारत-म्यांमार सीमा पर लगाए जा रहे पिलर्स (खंबों) के बारे में कथित विसंगतियों से संबंधित मामले देखने के लिए मणिपुर आए थे.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से विवादास्पद सीमा मुद्दे पर फिर से विचार करने का अनुरोध किया है.