![मणिपुर में अस्तित्व के संकट से जूझती एक जनजाति](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/10738/production/_123748376_p0bw2kjq.jpg)
मणिपुर में अस्तित्व के संकट से जूझती एक जनजाति
BBC
पूर्वोत्तर भारत के राज्य मणिपुर की एक जनजाति है तराओ, जिसे दुनिया की सबसे छोटी जनजातियों में से एक माना जाता है.
पूर्वोत्तर भारत के राज्य मणिपुर की एक जनजाति है तराओ, जिसे दुनिया की सबसे छोटी जनजातियों में से एक माना जाता है.
माना ये भी जाता है कि तराओ जनजाति के कई लोग, दूसरी बड़ी जातियों के समूहों में मिल गए हैं.
इन लोगों का कहना है कि उनकी भाषा और संस्कृति अब विलुप्त होने के कगार पर है. बीबीसी संवाददाता रॉक्सी गागेडकर छारा की रिपोर्ट देखिए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
More Related News