![मणिपुर की वर्चुअल रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- राज्य को लूटने पर रहा इनका पूरा ध्यान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/01/b0b4f50b865d502b5170ef2f3030c351_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
मणिपुर की वर्चुअल रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- राज्य को लूटने पर रहा इनका पूरा ध्यान
ABP News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मणिपुर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पार्टी की योजनाओं का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर वार किया.
मणिपुर के पहले चरण का विधानसभा चुनाव हो चुका है और अब 5 मार्च को दूसरे चरण के लिए तैयारी शुरू हो गई है. वहीं इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मणिपुर में जनसभा को संबोधित किया साथ ही पार्टी की योजनाओं का जिक्र करते हुए कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी का केवल राज्य को लूटने पर फोक्स रहा है.
पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस राज्य को लूटने में इस कदर शामिल थे कि उनके पास लोगों के लिए काम करने का समय ही नहीं था. बीजेपी के नेता मणिपुरी लोगों के बीच रहकर विकास का काम करने में विश्वास रखते हैं. उन्होंने आगे कहा कि, कांग्रेस पार्टी ने मणिपुर के विकास के लिए काम नहीं किया और अलगाववाद को बढ़ावा दिया है. मणिपुर के लोगों को इसके प्रति जागरूक होना होगा. बीजेपी पूर्वोत्तर खासकर मणिपुर के विकास के लिए काम करती है. यह उनकी फूट डालो और राज करो की योजनाओं को नष्ट कर रहा है.