![मणिपुर: कर्नल विपल्व त्रिपाठी से एक हफ़्ते पहले ही मिलकर लौटे थे उनके परिजन - प्रेस रिव्यू](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/141E5/production/_121550428_7b9011eb-7649-443f-984a-25944d8827ce.jpg)
मणिपुर: कर्नल विपल्व त्रिपाठी से एक हफ़्ते पहले ही मिलकर लौटे थे उनके परिजन - प्रेस रिव्यू
BBC
विप्लव के दादा किशोरी लाल त्रिपाठी भारतीय संविधान के ड्राफ़्ट समिति का हिस्सा थे, जबकि पिता सुभाष एक वरिष्ठ पत्रकार हैं और रायगढ़ स्थित एक क्षेत्रीय साप्ताहिक के संपादक हैं. उनकी मां आशा एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं.
मणिपुर में शनिवार को हुए उग्रवादी हमले में असम राइफल्स के पांच जवानों की मौत हो गई. इनमें से एक थे विप्लव त्रिपाठी, जिनका पूरा परिवार इस हमले में मारा गया.
अंग्रेज़ी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस ने विपल्व के परिवार और उनकी पृष्ठभूमि को लेकर एक रिपोर्ट छापी है. जिसके मुताबिक़, कर्नल विप्लव त्रिपाठी के माता-पिता एक हफ्ते पहले उनसे मिलकर मणिपुर से लौटे थे.
80 वर्षीय सुभाष त्रिपाठी और 70 साल की आशा अपने बेटे, बहू और पोते के साथ दिवाली मनाने छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से मणिपुर पहुंचे थे. सात नवंबर को दोनों रायगढ़ वापस लौटे.
उनका परिवार इस इलाके का जाना-माना परिवार है. विप्लव के दादा किशोरी लाल त्रिपाठी भारतीय संविधान के ड्राफ़्ट समिति का हिस्सा थे, जबकि पिता सुभाष एक वरिष्ठ पत्रकार हैं और रायगढ़ स्थित एक क्षेत्रीय साप्ताहिक के संपादक हैं. उनकी मां आशा एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं.
विपल्व के दोस्त बताते हैं कि वह विनम्र स्वभाव के थे.