
मजेंटा ने नवी मुंबई में भारत के सबसे बड़े पब्लिक EV चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया
NDTV India
बता दें कि DC फास्ट चार्जर की मदद से बैटरी तेज़ी से चार्ज होती है क्योंकि यह DC यानी डायरेक्टर करंट से चार्ज होती है. जानें AC चार्जर का क्या है मतलब?
इलेक्ट्रिक यातायात की व्यवस्था मुहैया कराने वाले मजेंटा ग्रूप ने महाराष्ट्र के नवी मुंबई में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए ब्रांड का सबसे बड़ा पब्लिक चार्जिंग स्टेशन शुरू किया है. कंपनी का दावा है कि यह भारत का सबसे बड़ा पब्लिक EV चार्जिंग स्टेशन है. चार्जिंग स्टेशन पर कुल 21 EV चार्जर होंगे जिनमें से 4 DC फास्ट चार्जर हैं जो 15 से 50 किलोवाट क्षमता वाले होंगे, वहीं बाकी 17 AC चार्जर होंगे जिनकी ताकत 3.5 से 7.5 किलोवाट होगी. बता दें कि DC फास्ट चार्जर की मदद से बैटरी तेज़ी से चार्ज होती है क्योंकि यह DC यानी डायरेक्टर करंट से चार्ज होती है, वहीं AC का मतलब अल्टर्नेट करंट से होता है जिसमें ऐनर्जी को जमा करके बैटरी चार्ज की जाती है.More Related News