
मजदूरों, वर्कर्स के लिए सरकार की नई पहल, शुरू होगा e-Shram Portal, जानिए क्या होंगे इसके फायदे
Zee News
e-shram Portal: प्रवासी मजदूरों, कंस्ट्रक्शन वर्कर्स और रेहड़ी पटरी वालों को इसका फायदा मिलेगा. सरकार मजूदरों का एक पूरा डेटाबेस तैयार करेगी. इसके मुताबिक योजनाएं लाई जाएंगी.
नई दिल्ली: e-shram Portal: असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले करोड़ों कामगारों के लिए मोदी सरकार ई-श्रम पोर्टल (e-shram Portal) लॉन्च करेगी. इस पोर्टल के जरिए देश के मजदूरों का राष्ट्रीय स्तर पर एक डेटाबेस तैयार किया जाएगा. जिससे इन मजदूरों को उनके क्षमताओं के मुताबिक योजना लाकर उसमें शामिल किया जा सके. केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने कल ही e-shram Portal का LOGO कल लॉन्च किया था. e-SHRAM Portal, to be launched on 26 Aug 2021, will cover all Unorganized Workers of the Nation to link them with various Social Security schemes. ई-श्रम कार्ड से देश के करोड़ों असंगठित कामगारों को एक नई पहचान मिलेगी। पूरे देश में ई-श्रम कार्ड मान्य होगा। — EPFO (@socialepfo) — EPFO (@socialepfo)More Related News