![मच्छरों में इम्यूनिटी विकसित कर कम किए जा सकते हैं जीका वायरस और डेंगू के मामले](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/12/3f9cbc48226effb6f44dfad5785df59e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
मच्छरों में इम्यूनिटी विकसित कर कम किए जा सकते हैं जीका वायरस और डेंगू के मामले
ABP News
मच्छर अपनी ऊर्जा के लिए फूलों के पराग पर निर्भर करते हैं, लेकिन प्रजनन के लिए उनको ब्लड की जरूरत होती है. ब्लड की पूर्ति के लिए ये इंसानों को काटते हैं.
जीका वायरस और डेंगू जैसी बीमारियों को मच्छरों में वायरल रोधी इम्यूनिटी विकसित कर कम किया जा सकता है. वैज्ञानिकों ने मच्छरों में इन बीमारियों को फैलनानेवाले वायरस के खिलाफ इम्यूनिटी विकसित की है. स्विटजरलैंड एमआरसी यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लासगो सेंटर फोर वायरस रिसर्च के वैज्ञानिकों ने रिसर्च किया है. उनका कहना है कि बीमारी फैलानेवाले मादा एडीज एजिप्टी मच्छर को शुगर खिलाने के बाद वायरस उनमें अपना संक्रमण फैलाने में असमर्थ होता है. इस तरह, ये इंसानों में वायरस का ट्रांसमिशन करने में सक्षम नहीं हो पाता और बीमारियों का जोखिम कम हो जाता है. डेंगू जैसी बीमारियां मच्छर क्यों फैलाते हैं- मच्छर अपनी ऊर्जा के लिए फूलों के पराग पर निर्भर करते हैं, लेकिन प्रजनन के लिए उनको ब्लड की जरूरत होती है. ब्लड की पूर्ति के लिए ये इंसानों को काटते हैं. जीका वायरस और डेंगू जैसी बीमारियों के वायरस उनमें मौजूद होते हैं जो काटने से इंसानों में पहुंचते हैं.More Related News