![मकर साप्ताहिक राशिफल: ईगो की लड़ाई में नुकसान उठा सकते हैं आप, इस सप्ताह इन बातों का रखें ध्यान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/20/6ce26eeea46fed064252cdf71d14e3af_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
मकर साप्ताहिक राशिफल: ईगो की लड़ाई में नुकसान उठा सकते हैं आप, इस सप्ताह इन बातों का रखें ध्यान
ABP News
Capricorn Weekly Horoscope : मकर राशि वालों के लिए ये सप्ताह खास है. ग्रहों की चाल आपकी राशि पर क्या प्रभाव डाल रही है, आइए जानते हैं.
Capricorn Weekly Horoscope : मानसिक रूप से आपको काफी मजबूत रहना है, वैसे मकर राशि वाले व्यक्ति दृढ़ निश्चय करने वाले होते हैं. इस बार लगभग पूरा सप्ताह बहुत अधिक अच्छा नहीं रहेगा या यूं कहें सामान्य रहेगा न बहुत अच्छा होगा न बहुत खराब प्रयास इस बात का करना है, कि कम से कम खराब न हो. किसी भी व्यक्ति से अहंकार का टकराव नहीं करना चाहिए, ईगो की लड़ाई में आपको नुकसान होगा. तो वहीं मानसिक रूप से नए-नए कामकाज को लेकर विचार आएंगे. इस सप्ताह जीवन के कुछ बड़े आर्थिक निर्णय लेने में आप सफल रहेंगे, जिससे आर्थिक ग्राफ में भी सुधार आएगा.
करियर- जो लोग जॉब ढूंढने में प्रयासरत उनको इस ओर कुछ समस्या हो सकती है, इसको लेकर निराश होने की आवश्यकता नहीं है पुनः प्रयास करना होगा. जो लोग कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं, उनको भी अधिक प्रयास करने होंगे अपने करियर को चमकाने के लिए वर्तमान में जी तोड़ मेहनत ही रंग लाएगी. कारोबार करने वाले लोगों के लिए समय अच्छा है हर कार्य में धैर्य की आवश्यकता होती है और वर्तमान समय में इस राशि वालों को धैर्य की कमी रहेगी, इसलिए कोई भी निर्णय लेने से पहले अपने वरिष्ठ सलाहकारों से सलाह अवश्य ले अन्यथा आर्थिक रूप से नुकसान होने की प्रबल संभावना है. बिजनेस में मनचाही सफलता प्राप्ति के लिए आपको धैर्य बनाए रखना चाहिए, पार्टनर के साथ भविष्य की योजनाएं बना सकते हैं.