
मई 2021 में कार बिक्रीः टोयोटा इंडिया लॉकडाउन के चलते बेच पाई सिर्फ 707 वाहन
NDTV India
टोयोटा ने पस्थिति को देखते हुए बिदादी प्लांट में सालाना मरम्मत का ऐलान किया जो 16 अप्रैल से 14 मई 2021 के बीच हुआ. जानें वाहन बिक्री के बारे में...
टोयोटा किर्लोसकर मोटर ने मई 2021 में बिक्री के आंकड़े साझा कर दिए हैं और देशभर के लॉकडाउन के चलते टोयोटा महज़ 707 वाहन ही बेच पाई है. कार निर्माता ने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के चलते उत्पादन और बिक्री में भारी चुनौतियों का सामना किया है और कंपनी के घरेलू राज्य कर्नाटक में इसके चलते लगभग पूरी तरह लॉकडाउन लगाया गया है. यहां तक कि टोयोटा ने इस पस्थिति को देखते हुए अपने बिदादी प्लांट में सालाना मरम्मत का ऐलान किया जो 16 अप्रैल से 14 मई 2021 के बीच किया गया. इसके बाद भी बिदादी प्लांट में कई दिन उत्पादन बंद रहा और प्रभावित हुआ, इसके चलते उत्पादन लगभग ना के बराबर हुआ और बिक्री भी बहुत कम दर्ज की गई.More Related News