![मई में 121 साल में दूसरी सबसे ज्यादा बारिश हुई, लू भी नहीं चली, मौसम विभाग ने बताई वजह](https://c.ndtvimg.com/2021-05/jqpg2drk_delhi-rain-pti-photo_625x300_25_May_21.jpg)
मई में 121 साल में दूसरी सबसे ज्यादा बारिश हुई, लू भी नहीं चली, मौसम विभाग ने बताई वजह
NDTV India
भारत में इस बार मई में औसत अधिकतम तापमान 34.18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो 1901 के बाद चौथा सबसे कम तापमान था. यह 1977 के बाद सबसे कम है जब अधिकतम तापमान 33.84 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार को अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा कि इस साल मई माह सर्वाधिक बारिश के मामले में पिछले 121 साल में दूसरे नंबर पर रहा. इसकी वजह लगातार आए दो चक्रवात और पश्चिमी विक्षोभ हैं. आईएमडी ने यह भी कहा कि भारत में इस बार मई में औसत अधिकतम तापमान 34.18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो 1901 के बाद चौथा सबसे कम तापमान था. यह 1977 के बाद सबसे कम है जब अधिकतम तापमान 33.84 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था.More Related News