![मई में इस तारीख से शुरू होगा 'नौ तपा', शनि के वक्री रहने से आसमान से बरसेगी 'आग'](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/15/825026-weather.gif)
मई में इस तारीख से शुरू होगा 'नौ तपा', शनि के वक्री रहने से आसमान से बरसेगी 'आग'
Zee News
विख्यात भविष्यवक्ता अनीष व्यास ने बताया कि परंपरा के अनुसार नौतपा के दौरान महिलाएं हाथ पैरों में मेहंदी लगाती हैं. क्योंकि मेहंदी की तासीर ठंडी होने से तेज गर्मी से राहत मिलती है.
Jaipur/Delhi: इस माह की 25 मई को सूर्य देव प्रातः 8 बजकर 47 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और 15 दिनों तक इसी नक्षत्र में स्थित रहेंगे. रोहिणी नक्षत्र में सूर्यदेव के प्रवेश से नौतपा भी प्रारंभ हो जाएंगे. यह भी पढ़ें-More Related News