
मंहगाई पर शिवराज के मंत्री का दार्शनिक अंदाज, बोले- जिंदगी में परेशानी ही सुख का आनंद देती है
ABP News
'पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों से जनता परेशान हैं' के सवाल पर मध्य प्रदेश के मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा ने कहा कि जिंदगी में परेशानी ही सुख का आनंद देती है जब तक एक भी परेशानी न आए तो आनंद भी नहीं आता है.
छतरपुर: एक तरफ देश में महंगाई बहुत तेजी से बढ़ रही है. सभी महानगरों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गई हैं. वहीं मंत्री महंगाई को लेकर अपनी दलीलें गिना रहे हैं. मंहगाई पर सवाल पूछे जाने पर मध्य प्रदेश के उद्योग मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा दार्शनिक अंदाज में जवाब देते नजर आए. मध्य प्रदेश के मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा ने मंहगाई पर दार्शनिक रुख अपनाते हुए शनिवार को कहा कि जिंदगी में परेशानी ही सुख का आनंद भी देती है. जब तक एक भी परेशानी नहीं आए तो सुख का आनंद भी नहीं आता है.More Related News