मंदिरों से दूध लेकर ग़रीबों में बांटने वाला शख़्स
BBC
गुजरात के जूनागढ़ में एक शख़्स हर रोज़ मंदिरों में जाता है, वहां रखे अपने डिब्बों में दूध लेकर घर पहुंचता है और फिर उसे ग़रीबों में बांट देता है.
भगवान शिव पर दूध चढ़ता हुआ आपने भी कई मंदिरों में देखा होगा, शायद कभी मन में ये ख्याल भी आया हो कि ये दूध अगर गरीब के पेट में पहुंचे तो कैसा होगा. गुजरात के जूनागढ़ में एक शख़्स ये सोच नहीं रहा बल्कि करके दिखा रहा है. ये शख़्स हर रोज़ मंदिरों में जाता है. वहां रखे अपने डिब्बों में दूध लेकर घर पहुंचता है, उसे उबालता है, फिर बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों में बांट देता है. देखिए ओनली इंडियन की ये दिलचस्प कहानी. वीडियो: हनीफ़ खोखर/रवि परमार, बीबीसी गुजरातीMore Related News