मंदिरों-मठों को सरकारी नियंत्रण से मिले मुक्ति! VHP ने की केंद्रीय कानून लाने की मांग
Zee News
विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने केंद्र सरकार (Central Government) से देशभर के हिंदू मठ-मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने की मांग की है. विहिप ने कहा कि मंदिर का प्रबंधन हिंदू समाज को सौंपा जाना चाहिए.
नई दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने रविवार को केंद्र सरकार (Central Government) से अपील की कि वह राज्यों में सरकारी नियंत्रण से हिंदू मंदिरों और धार्मिक संस्थानों को मुक्त कराने के लिए एक कानून लाए. साथ ही उसने देश में अवैध धर्मांतरण को रोकने के लिए कड़ा केन्द्रीय कानून लाने पर जोर दिया. विहिप ने फरीदाबाद में संपन्न न्यासी बोर्ड और शासी परिषद की दो दिवसीय बैठक में इस संबंध में दो अलग-अलग प्रस्ताव पारित किए. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर, बैठक में एक राष्ट्रव्यापी जन जागरूकता अभियान शुरू करने और स्वयंसेवकों के लिए कोविड प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का भी संकल्प लिया गया. VHP ने एक बयान में कहा, 'कोरोना महामारी से सुरक्षा, अवैध धर्म परिवर्तन की रोकथाम और मठ-मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने के प्रस्तावों के साथ आज दो दिवसीय बैठक संपन्न हुई.'More Related News