
मंत्री संतोष कुमार ने PM मोदी से की मुलाकात, निजी क्षेत्र में आरक्षण समेत कई मुद्दों पर की बातचीत
ABP News
हम पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी भी लगातार इन मुद्दों को उठाते रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में भी उनकी पार्टी का यही एजेंडा था. जनता के बीच जाकर उन्होंने इन मुद्दों को रखा था.
पटना: बिहार सरकार में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के कोटा से मंत्री संतोष कुमार ने बुधवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. हम (सेक्युलर) के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव संतोष कुमार ने प्रधानमंत्री से मुलाकात में निजी क्षेत्रों में आरक्षण के लिए प्रवधान और दलित वंचित व पिछड़ों के विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की. पार्टी की ओर से मिली जानकारी अनुसार सभी मुद्दों पर प्रधानमंत्री का भी बहुत ही सकारात्मक विचार रहा है.मंत्री संतोष कुमार ने प्रधानमंत्री से मिलकर उनको एक पत्र सौंपा जिसमें उन्होंने दलित और पिछड़ों के लिए कुल 10 मांग किए. मंत्री की ओर से किए गए मांग इस प्रकार हैं -1. उच्च न्यायपालिका में अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए आरक्षण का प्रावधान किया जाए.2. निजी क्षेत्र में आरक्षण की व्यवस्था लागू की जाए. यह भी पढ़ें -More Related News