
मंत्री ने अमर्यादित शब्द का प्रयोग किया तो आहत विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही स्थगित की
NDTV India
बिहार विधानसभा (Bihar assembly) में बुधवार को अजीबोग़रीब स्थिति हो गयी जब एक मंत्री सम्राट चौधरी (Minister Samrat Chaudhary) ने विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) को ज़्यादा व्याकुल ना होने की सलाह दे डाली. जब विधानसभा अध्यक्ष (Bihar assembly Speaker) के बार-बार कहने पर भी उन्होंने अपने शब्द वापस नहीं लिए तो अध्यक्ष ने सदन को स्थगित कर दिया.
बिहार विधानसभा (Bihar assembly) में बुधवार को अजीबोग़रीब स्थिति हो गयी जब एक मंत्री सम्राट चौधरी (Minister Samrat Chaudhary) ने विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) को ज़्यादा व्याकुल ना होने की सलाह दे डाली. जब विधानसभा अध्यक्ष (Bihar assembly Speaker) के बार-बार कहने पर भी उन्होंने अपने शब्द वापस नहीं लिए तो अध्यक्ष ने सदन को स्थगित कर दिया. बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी द्वारा अमर्यादित शब्द का प्रयोग करने पर सदन की कार्यवाही बुधवार को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. हालांकि बाद में मंत्री ने अपने व्यवहार के लिए खेद जताया. बिहार विधानसभा में बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने मंत्री सम्राट चौधरी से कहा कि उनके विभाग से किए 16 सवालों में से मात्र 11 जवाब आए हैं, “आप अपने विभाग में इसकी समीक्षा कर लीजिएगा.” जिस पर चौधरी ने कहा, “ठीक है, बहुत व्याकुल नहीं होना है.” अध्यक्ष ने मंत्री से इस तरह के शब्द (व्याकुल) को वापस लेने को कहा लेकिन चौधरी ने कहा,“ अध्यक्ष जी ऐसा नहीं होता है. आप इस तरह से सदन को नहीं चलाएं. आप इस तरह का निर्देश नहीं दे सकते.”More Related News