
मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कोरोना संकटकाल में क्षेत्र की जनता को दिया सौगात, कहा- नहीं होने दूंगा दिक्कत
ABP News
मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि जिले में कहीं भी एंबुलेंस औरऑक्सीजन की कमी नहीं खलेगी. उन्होंने लोगों से अपील की, कि कोई भी व्यक्ति यदि संक्रमित होते हैं, तो इसे छिपाएं नहीं अविलंब अपनी जांच कराएं.
सुपौल: बिहार के पांच जिलों के सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाना है, जिसमें सुपौल जिले का सदर अस्पताल भी शामिल है. इस संबंध में जानकारी देते हुए बिहार सरकार के वन, पर्यावरण एवं जल संरक्षण मंत्री नीरज सिंह बबलू ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से इस बाबत उनकी बात हुई थी और उन्होंने जल्द इसके कार्यान्वयन का भरोसा दिया है. बता दें कि बीएमजीएफ के सपोर्ट से लगने वाला यह प्लांट सदर अस्पताल सुपौल के अलावा सदर अस्पताल सारण, सदर अस्पताल जमुई, सदर अस्पताल बक्सर और सदर अस्पताल शिवहर में लगाया जाना है. इसके अलावा सुपौल के वीरपुर अनुमंडल अस्पताल में भी विधायक कोष से ऑक्सीजन प्लांट की स्वीकृति दी जा चुकी है, जिसका कार्य प्रगति पर है.More Related News