मंत्री केएस ईश्वरप्पा के इस्तीफे की पेशकश के बाद बोले सीएम बसवराज बोम्मई- यह उनका अपना फैसला
ABP News
कर्नाटक में एक ठेकेदार की आत्महत्या के मामले में नाम आने के बाद मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है.
कर्नाटक में एक ठेकेदार की आत्महत्या के बाद उठे विवाद में अपनी कथित भूमिका को लेकर राज्य के मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है. जिसके तुरंत बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि यह उनका अपना फैसला था और इसे लेकर बीजेपी आलाकमान का कोई दबाव नहीं था.
साथ ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने यह भी बताया कि ईश्वरप्पा को मामले में निर्दोष साबित होने का पूरी भरोसा है. उन्होंने कहा, केएस ईश्वरप्पा ने मुझसे बात की, वह खुद के निर्दोष साबित होने के लिए आश्वस्त हैं. बसवराज बोम्मई ने स्पष्ट रूप से कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है. ईश्वरप्पा ने जल्द ही जांच शुरू करने को कहा है ताकि इस मुद्दे से दूसरों को शर्मिंदगी न हो और जल्द ही सच्चाई सामने आ जाए.