
मंत्रालय में अधिकारी की कुर्सी पर बैठकर फाइल चेक करते किरीट सोमैया का फोटो वायरल, सत्तापक्ष हमलावर
ABP News
महाराष्ट्र (Maharashtra) के शहरी विकास मंत्रालय में अधिकारी की कुर्सी पर बैठकर फाइल चेक करते हुए किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) का एक फोटो वायरल हो रहा है. जिसके बाद सत्तापक्ष हमलावर हो गए हैं.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) के एक कदम से राज्य की राजनीति में बवाल मच गया है. उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया (social media) पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में वह प्रदेश के शहरी विकास विभाग के कार्यालय में सरकारी अधिकारी के कुर्सी पर बैठकर फाइल्स देख रहे हैं. जैसे ही यह तस्वीर वायरल हुई महाविकास अघाड़ी गठबंधन के नेताओं के कान खड़े हो गए. वहीं इस घटन का लेकर किरीट सोमैया का कहना है कि आरटीआई (RTI) के तहत उन्होंने कुछ जानकारी मांगी थी उसी के सिलसिले में वह कार्यालय पहुंचे थे.
कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने किरीट सोमैया के मंत्रालय कार्यालय में सीधे प्रवेश पर आपत्ति जताई है. उन्होंने पूछा कि किरीट सोमैया यहां किस अधिकार से गए थे. कांग्रेस नेता ने मांग की कि इस मामले की जांच होनी चाहिए. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि यह पता लगाया जाए कि क्या किरीट सोमैया को शहरी विकास विभाग के कार्यालय जाकर फाइलों की जांच करने की अनुमति किसने दी थी.