![मंत्रालय ने जारी किया आदेश! एक बार फिर बढ़ा कर्मचारियों का DA, मिलेगा 4 महीने का एरियर!](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2023/11/07/2429761-da-hike.jpg)
मंत्रालय ने जारी किया आदेश! एक बार फिर बढ़ा कर्मचारियों का DA, मिलेगा 4 महीने का एरियर!
Zee News
Gramin Dak Sevaks DA Hike: अन्य कर्मचारियों की तरह ग्रामीण डाक सेवक भी लाभान्वित होंगे. पहले के महंगाई भत्ते 42% को बढ़ाकर अब 46% कर दिया गया है. सेवकों के DA में 4% की वृद्धि की गई है. बता दें कि ग्रामीण डाक सेवकों को महंगाई भत्ते का भुगतान 01.07.2023 से प्रभावी है. यानी एक जुलाई से.
Gramin Dak Sevaks DA Hike: देश में त्योहारों को दौर जारी है और दिवाली कुछ दिन ही दूर है. जहां केंद्र सरकार काफी पहले ही DA बढ़ाकर कर्मचारियों को खुशखबरी दी चुकी है. वहीं, उसके बाद तमाम राज्य सरकार भी अपने राज्यों के कर्मचारियों को सैलरी में बढ़ोतरी कर लाभ पहुंचा रही हैं. इसके अलावा रेलवे कर्मचारियों को भी दिवाली से पहले गुड न्यूज मिली. लेकिन अब बारी है ग्रामीण डाक सेवकों (Gramin Dak Sevaks) की है. तमाम कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का लाभ दे दिया गया है. अब एक बार फिर अन्य कर्मचारियों का DA बढ़ा है.