मंजीत सिंह की घर वापसी से BJP नेता नाराज, JDU पर गठबंधन धर्म का पालन नहीं करने का लगाया आरोप
ABP News
बीजेपी नेता ने कहा, ' जेडीयू को बधाई कि उनके पुराने सदस्य पार्टी में लौट आए. लेकिन बिहार की जनता सब देख रही है. बीजेपी और एनडीए की मजबूती के लिए हम खून का एक-एक कतरा देने को तैयार हैं.'
पटना: नीतीश कुमार के करीबी नेता मंजीत सिंह शनिवार को दोबारा जेडीयू में शामिल हो गए. लेकिन, विधानसभा चुनाव में बैकुंठपुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी को हराने वाले जेडीयू के पूर्व विधायक के पार्टी में दोबारा शामिल होने से बीजेपी नेता नाराज हैं. इस पूरे प्रकरण पर प्रतिक्रिया देते हुए मिथिलेश तिवारी कहा कि यह केवल एक ही सीट की बात नहीं है. जेडीयू के बागी नेताओं ने विधानसभा चुनाव के दौरान कई सीटों पर बीजेपी को डैमेज किया है. उनकी वजह से बीजेपी के सिटिंग विधायकों की हार हुई है. लेकिन पार्टी देर-सवेर उन सभी नेताओं को दोबारा पार्टी शामिल करा रही है. साथ ही इनाम के तौर पर उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी दे रही है. बीजेपी विधायक को हराना बड़ा कामMore Related News