मंगल मिशन का हिस्सा रहीं स्वाति मोहन बोलीं- जुनून को आगे बढ़ाने के पीछे भौतिकी विज्ञान की पढ़ाई का फैसला
ABP News
अपनी जिंदगी से जुड़े अनुभव को चेन्नई में अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास के कार्यक्रम में शेयर किया. स्वाति मोहन ने कहा कि मिडिल स्कूल में भौतिकी विज्ञान की पढ़ाई ने नासा तक पहुंचने में सफलता दिलाई.
चेन्नई: नासा के 2020 मंगल मिशन का हिस्सा रहीं भारतीय स्वाति मोहन ने कहा है कि मिडिल स्कूल में भौतिकी विज्ञान पढ़ने से बहुत कुछ सीखने और समझने को मिला. उन्होंने बताया कि भौतिकी विज्ञान की पढ़ाई के फैसले की बदौलत नासा में अपने जुनून को आगे बढ़ा सकी. नासा में जेट प्रॉपल्जन लेबोरेटरी (जेपीएल) के ‘गाइडेंस, नेविगेशन ऐंड कंट्रोल सिस्टम्स इंजीनियरिंग ग्रुप’ की पर्यवेक्षक को जीव विज्ञान आसान नहीं लगता था जबकि भौतिकी विज्ञान आसान था. नासा के 2020 मंगल मिशन का हिस्सा रहीं भारतीय ने शेयर किया अनुभवMore Related News