'मंगल' पाप ग्रह के साथ जब बनाते हैं संबंध तब बनता है 'अंगारक योग', ज्योतिष शास्त्र में इसे माना गया है खतरनाक योग
ABP News
मंगल ग्रह को एक उग्र और क्रूर ग्रह माना गया है. इसका संबंध युद्ध, रक्त, ऊर्जा आदि से है. जब ये पाप ग्रह के संपर्क में आता है तो बनता है 'अंगारक योग'.
अंगारक योग : 26 फरवरी 2022,शनिवार को दोपहर 2 बजकर 46 मिनट पर मंगल का राशि परिवर्तन हो रहा है. मंगल अब मकर राशि में गोचर करेंगे, जो इनकी उच्च राशि है. मंगल ग्रह जब शुभ ग्रहों के संपर्क में आते हैं तो शुभ और लाभकारी योग का निर्माण होता है, वहीं जब मंगल की युति किसी पाप ग्रह के साथ होती है तो उससे अशुभ और खतरनाक योग का निर्माण होता है. ऐसा ही एक योग है 'अंगारक योग', इसके बारे में आइए जानते हैं.
अंगारक योगज्योतिष शास्त्र जब मंगल का पाप ग्रह राहु या केतु से संबंध बनता है तो अंगारक योग बनता है. इस योग को एक अशुभ योग बताया गया है. पाप ग्रह राहु वर्तमान समय में वृषभ और केतु वृश्चिक राशि में गोचर कर रहा है. राहु की नजर मकर राशि पर बनी हुई है, जहां पर 26 फरवरी को मंगल का गोचर होने जा रहा है.