![मंगल पांडे ने 1857 की क्रांति में किसे मारी थी आखिरी गोली?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/9463/production/_117878973_mediaitem117878972.jpg)
मंगल पांडे ने 1857 की क्रांति में किसे मारी थी आखिरी गोली?
BBC
सिपाही विद्रोह के नायक मंगल पांडे को 1857 में आज ही के दिन फांसी के फंदे से लटकाया गया था. क्या थी उनकी आखिरी गोली की कहानी.
1857 के सिपाही विद्रोह के नायक मंगल पांडे की आज पुण्यतिथि है. एक बार फिर पढ़िए उनके बारे में बीबीसी पर प्रकाशित हुआ एक विशेष लेख. मंगल पांडे को 8 अप्रैल, 1857 को फांसी दी गई थी. स्थानीय जल्लादों ने मंगल पांडे को फांसी देने से मना कर दिया था. इसके बाद कोलकाता से चार जल्लादों को बुलाकर इस फौजी को फाँसी दी गई. लेकिन ये शायद कम लोगों को ही पता है कि 19 जुलाई 1827 को जन्मे मंगल पांडे ने फांसी से कई दिन पहले खुद की जान लेने की कोशिश की थी. और, इस कोशिश में वह गंभीर रूप से ज़ख्मी भी हुए थे. ये साल 1857 के मार्च महीने की 29 तारीख थी. मंगल पांडे 34वीं बंगाल नेटिव इंफेन्टरी के साथ बैरकपुर में तैनात थे. सिपाहियों में जबरन ईसाई बनाए जाने से लेकर कई तरह की अफवाहें फैल रही थीं.More Related News