
मंगल पर उतरे NASA के रोवर ‘पर्सवियरन्स’ ने भेजीं शानदार तस्वीरें, दिखीं अरबों साल पुरानी चट्टानें और...
NDTV India
मंगल ग्रह पर पहुंचे रोवर ने शुक्रवार को पहली बार कैमरे में कैद किया. रोवर द्वारा बनाए गए हाई रेशोलेशन वीडियो से कुछ तस्वीरें निकाली गई हैं. इन तस्वीरों में मंगल ग्रह की सतह दिखाई दे रही है. बता दें कि अमेरिका के फ्लोरिडा में केप केनावेरल अंतरिक्ष सेंटर से पिछले साल 30 जुलाई को मंगल ग्रह के लिए लिए इस अभियान की शुरुआत हुई थी.
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA का रोवर ‘पर्सवियरन्स' (Perseverance) शुक्रवार को लाल ग्रह की सतह पर सुरक्षित उतर गया. अब तक के सबसे जोखिम भरे और ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण इस अभियान का उद्देश्य यह पता लगाना है कि मंगल ग्रह (Mars) पर क्या कभी जीवन था. मंगल ग्रह पर पहुंचे रोवर ने शुक्रवार को पहली बार कैमरे में कैद किया. रोवर द्वारा बनाए गए हाई रेशोलेशन वीडियो से कुछ तस्वीरें निकाली गई हैं. इन तस्वीरों में मंगल ग्रह की सतह दिखाई दे रही है. बता दें कि अमेरिका के फ्लोरिडा में केप केनावेरल अंतरिक्ष सेंटर से पिछले साल 30 जुलाई को मंगल ग्रह के लिए लिए इस अभियान की शुरुआत हुई थी.More Related News