
मंगल ग्रह से कहीं नहीं गया पानी, सतह के नीचे ही छिपा है : अध्ययन
NDTV India
साइंस में नए शोधपत्र की मुख्य लेखिका ईवा स्केलर ने समाचार एजेंसी AFP से कहा, हम कह रहे हैं कि ऊपरी सतह पानी भरे खनिजों से बनी है, ऐसे खनिज, जिनके क्रिस्टल स्ट्रक्चर में ही पानी है...
अरबों साल पहले मंगल ग्रह पर झीलें और सागर हुआ करते थे, लेकिन आज की तारीख में समूचे ग्रह को उजड़ी वीरान चट्टान बनाकर सारा पानी कहां चला गया, यह ऐसा रहस्य है, जिसकी तह तक पहुंचने की कोशिशें लगातार जारी हैं.More Related News