
मंगल ग्रह पर पर्सीवरेंस रोवर ने रिकॉर्ड की हेलीकॉप्टर की आवाज, नासा ने जारी किया फुटेज
NDTV India
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने करीब तीन मिनट का वीडियो जारी किया है, जिसमें हेलीकॉप्टर की आवाज को सुना जा सकता है. नासा ने अपने ट्वीट में लिखा, मंगल ग्रह से नई ध्वनि: हमारे यानी नासा के पर्सीवर रोवर ने हमारे इंजीन्यूटी मार्स हेलीकॉप्टर से आने वाली बीट्स को पकड़ा है! यह पहली बार है कि किसी अन्य ग्रह पर एक स्पेसक्राफ्ट ने एक अलग स्पेसक्राफ्ट की आवाज को रिकॉर्ड किया.
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA) के पर्सीवरेंस रोवर (Perseverance Rover) ने पहली बार इंजीन्यूटी हेलीकॉप्टर की आवाज को कैद किया है. यह आवाज मच्छर के भिनभनाने की आवाज की तरह प्रतीत होती है. नासा ने शुक्रवार को अपने 6 व्हील वाले रोबोट द्वारा लिए गए फुटेज को जारी किया. इस बार फुटेज के साथ ऑडियो ट्रैक भी है.More Related News