मंगल ग्रह की मिट्टी धरती पर लाएगी NASA, इसके लिए खर्च करेगी 9 अरब डॉलर
ABP News
NASA तीन मिशनों के दौरान मंगल ग्रह से 2 पाउंड (करीब एक किलोग्राम) मिट्टी लाएगी. इसे धरती पर वापस लाने में करीब एक दशक का समय लग सकता है.
अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA दुनिया की सबसे महंगी वस्तु को पृथ्वी पर लाने जा रही है. दरअसल NASA मंगल ग्रह से इकट्ठा की गई गई धूल और मिट्टी को पृथ्वी लाएगी. अगर ऐसा होता है तो यह दुनिया का अब तक सबसे महंगा पदार्थ होगा. इस मिट्टी को धरती पर लाने के बाद इसके जरिए ढेरों शोध किए जाएंगे. NASA तीन मिशनों के दौरान मंगल ग्रह से 2 पाउंड (करीब एक किलोग्राम) मिट्टी लाएगी. NASA मंगल ग्रह पर प्राचीन जीवन के निशान की जांच करने के लिए इस मिट्टी को धरती पर लाएगी.More Related News