
मंगल गोचर 2022: शनि की राशि में होने जा रहा है मंगल का राशि परिवर्तन, इन राशियों की बढ़ सकती हैं परेशानी
ABP News
मंगल गोचर 2022: मकर राशि में मंगल ग्रह राशि परिवर्तन मेष से मीन राशि तक के लोगों को प्रभावित करेगा. आइए जानते हैं इन राशियों का राशिफल.
राशिफल, मंगल राशि परिवर्तन 2022 : पंचांग के अनुसार 26 फरवरी 2022,शनिवार को फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की दशमी की तिथि को दोपहर 2 बजकर 46 मिनट पर ग्रहों के सेनापति मंगल राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. मंगल का यह गोचर अति महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इन राशियों पर इस राशि परिवर्तन का क्या प्रभाव पड़ेगा आइए जानते हैं, राशिफल.
मेष राशिफल (Aries Horoscope)- मेष राशि का स्वामी मंगल ग्रह को माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगल को सेना, युद्ध, ऊर्जा, तकनीक, भूमि और रक्त आदि का कारक माना गया है. मेष राशि वालों को मंगल का यह राशि परिवर्तन अति महत्वपूर्ण ह. इस दौरान जॉब आदि के क्षेत्र में सफलता मिल सकती है. प्रमोशन से लेकर जॉब बदलने तक की स्थिति बन सकती है. जॉब और करियर की दृष्टि से मंगल का गोचर आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है. इस दौरान गलत कार्यों को करने से बचें. लोभ की स्थिति मुसीबत में डाल सकती है. दूसरों की निंदा करने से बचें. लव पार्टनर का सहयोग प्राप्त होगा. दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी.सेहत का ध्यान रखें.