![मंगलवार को हनुमान जी की पूजा के बाद जरूर करें ये आरती, जीवन के दुख-दर्द से मिलेगा छुटकारा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/15/b6e9b9b9fa5dbce12b6aec4c6bc89899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
मंगलवार को हनुमान जी की पूजा के बाद जरूर करें ये आरती, जीवन के दुख-दर्द से मिलेगा छुटकारा
ABP News
मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है. इस दिन पूजा-पाठ के साथ भक्त व्रत भी रखते हैं. ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी अपने भक्तों पर आने वाले सभी कष्टों और संकटों का दूर करते हैं.
मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है. इस दिन पूजा-पाठ के साथ भक्त व्रत भी रखते हैं. ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी अपने भक्तों पर आने वाले सभी कष्टों और संकटों का दूर करते हैं. हनुमान जी को जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता के नाम से भी जाना जाता है. अंजनी पुत्र हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए उनकी पूजा के बाद ये आरती अवश्य करनी चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. धार्मिक मान्यता है कि किसी भी देवता की पूजा तब तक पूरी नहीं मानी जाती, जब तक आरती पूरी न हो जाए.
इसलिए हनुमान जी की पूजा के अंत में उनकी आरती अवश्य करें. कहते हैं कि हनुमान जी की आरती कर्पूर से करना ज्यादा शुभ होता है. थाली में सिंदूर या रोली से स्वास्तिक बनाएं और उसके ऊपर फूल और अक्षत अर्पित करें. इसके बाद थाली में या फिर किसी कटोरी में कर्पूर जलाकर हनुमान जी की आरती करें. आरती के बाद हनुमान जी को लड्डू का भोग लगाया जाता है. मंगलवार को नियमित रूप से ऐसा करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं.