
मंगलवार को हनुमान जी की पूजा का बन रहा है विशेष संयोग, हनुमान जी को ऐसे करें प्रसन्न
ABP News
Hanuman Chalisa: 12 अक्टूबर को मंगलवार का दिन है. इस दिन को हनुमान जी को प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए सबसे उत्तम माना गया है. नवरात्रि में हनुमान जी की पूजा का विशेष संयोग बना है.
Hanuman Chalisa: हनुमान जी की पूजा व्यक्ति के संकटों को दूर करने वाली मानी गई है. शास्त्रों के अनुसार मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है. इस दिन पूजा करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों को विशेष आशीर्वाद प्रदान करते हैं. पंचांग के अनुसार 12 अक्टूबर 2021, मंगलवार को आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि है. नवरात्रि के इस दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाती है. नवरात्रि में सप्तमी की तिथि का विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन मां कालरात्रि और हनुमान जी की पूजा का विशेष संयोग बन रहा है.
हनुमान पूजामंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करने से विशेष पुण्य प्राप्त होता है. इसके साथ ही सुंदरकांड का पाठ भी विशेष फलदायी माना गया है. हनुमान चालीसा का पाठ करने से हनुमान जी बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा प्रदान करते हैं. हनुमान चालीसा का पाठ जीवन में आने वाली परेशानियों को दूर करने में सहायक माना गया है.