
मंगलवार का दिन संकटों से मुक्ति पाने के लिए उत्तम, हनुमान जी के ये मंत्र दूर करेंगे हर समस्या
ABP News
सनातन धर्म में मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा का विधान है. इस दिन बजरंगबली की पूजा-उपासना से भक्तों के सभी संकट दूर होते हैं और प्रसन्न होकर हनुमान जी भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.
सनातन धर्म में मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा का विधान है. इस दिन बजरंगबली की पूजा-उपासना से भक्तों के सभी संकट दूर होते हैं और प्रसन्न होकर हनुमान जी भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. पवनपुत्र हनुमान को मारुत नंदन, बजरंगबली, हनुमान जी, संकट मोचन, पवनसुत हनुमान आदि नामों से भी जाना जाता है.
धार्मिक ग्रंथों में उल्लेख मिलता है कि सिर्फ हनुमान जी का नाम जपने मात्र से ही व्यक्ति के सभी संकट और दुख दूर हो जाते हैं. मगंलवार के दिन हनुमान जी की अराधना से व्यक्ति का सूर्य भी मजबूत होता है और करियर और कारोबार में तरक्की के रास्ते खुलते जाते हैं. वहीं, अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में मंगल कमजोर है तो जातक पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. जीवन में समस्त दुखों, संकटों और समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए हनुमान जी की पूजा के बाद इन मंत्रों का जाप अवश्य करें.