भोलेनाथ के आशीर्वाद से होगी मार्च माह की शुरुआत, जानें मार्च माह के व्रत और त्योहार, जानें यहां पूरी लिस्ट
ABP News
हिंदू धर्म में मार्च माह को बहुत ही पवित्र माह माना गया है. इस माह में महाशिवरात्रि से लेकर होली तक के सभी बड़े त्योहार मनाए जाते हैं. मार्च में आधा माह फाल्गुन और फिर नए माह चैत्र की शुरुआत होती है.
हिंदू धर्म में मार्च माह को बहुत ही पवित्र माह माना गया है. इस माह में महाशिवरात्रि (Mahashivratri) से लेकर होली तक के सभी बड़े त्योहार मनाए जाते हैं. मार्च में आधा माह फाल्गुन और फिर नए माह चैत्र की शुरुआत होती है. यह हिंदू पंचाग के अनुसार साल का आखिरी महीना होता है. इस माह में अलग-अलग देवी-देवताओं की पूजा का विधान है. हर माह में किसी न किसी खास देवता की पूजा की जाती है. लेकिन फाल्गुन में कई देवताओं की पूजा का विशेष फल मिलचा है.
मार्च माह की शुरुआत भोलेनाथ के आशीर्वाद से होने वाली है. 1 मार्च को साल की सबसे बड़ी शिवरात्रि महाशिवरात्रि मनाई जाएगी. इस दिन भोले के भक्त भगवान शिव को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए व्रत रखते हैं और विधि-विधान से पूजा करते हैं. आइए जानते हैं मार्च माह में आने वाले व्रत और त्योहारों के बारे में.