![भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर को हालत बिगड़ने पर एयरलिफ्ट कर मुंबई ले जाया गया](https://c.ndtvimg.com/2021-03/75b7ffjg_pragya-thakur-sadhvi-pragya-malegaon-blast_625x300_06_March_21.jpg)
भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर को हालत बिगड़ने पर एयरलिफ्ट कर मुंबई ले जाया गया
NDTV India
बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को इससे पहले दिसंबर 2020 में AIIMS में भर्ती कराया गया था. तब उनमें कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे.
भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को तबियत बिगड़ने पर एयरलिफ्ट कराके मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रज्ञा सिंह ने सांस लेने में तकलीफ बताई थी. सांसद के कार्यालय ने शनिवार को यह जानकारी दी. यह एक महीने में दूसरी बार है, जब प्रज्ञा ठाकुर को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. 19 फरवरी को उन्हें ऐसी ही तकलीफ के बाद AIIMS में भर्ती कराया गया था. तब उनमें कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे.More Related News