भोपाल में जमात-उल-मुजाहिदीन के 4 सदस्य गिरफ्तार, किस साजिश की हो रही थी प्लानिंग?
AajTak
मध्य प्रदेश एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है. भोपाल में जमात-उल-मुजाहिदीन के 4 सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं. मामले की जांच अब एनआईए को सौंपी गई है.
मध्य प्रदेश के भोपाल में जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) मॉड्यूल के 4 सदस्य पकड़े जाने का मामला सामने आया है. भोपाल के ऐशबाग थाने से करीब 200 मीटर दूर फातिमा मस्जिद के पास अहमद अली कॉलोनी के एक मकान पर मध्य प्रदेश STF ने धावा बोला था. जहां से JMB मॉड्यूल से जुड़े सदस्यों 4 को गिरफ्तार किया था. गृह मंत्रालय ने मामले की जांच NIA को सौंप दी है.
बता दें कि पकड़े गए संदिग्ध बांग्लादेशी मूल के हैं. सभी यहां जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) संगठन के लिए स्लीपर सेल तैयार कर रहे थे. भारत सरकार ने इस संगठन को प्रतिबंधित किया हुआ है.
आरोपियों के पास से भारी मात्रा में जिहादी साहित्य, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं. आरोपी जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) के सक्रिय सदस्य हैं. मध्य प्रदेश पुलिस ने जो जिहादी साहित्य जब्त किया है, वह NIA ने अपने कब्जे में ले लिया है.
सूत्रों के मुताबिक, पकड़े गए संदिग्ध जिहादी गतिविधियों में संलिप्त थे. स्लीपर सेल तैयार कर रहे थे, ताकि भविष्य में गंभीर देश विरोधी घटनाओं को अंजाम दिया जा सके. बता दें कि जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) आतंकवादी संगठन है, जिसने साल 2005 में बांग्लादेश के 50 शहरों और कस्बों के 300 जगहों पर 500 छोटे विस्फोट किए थे. साथ ही बांग्लादेश में बड़े स्तर पर नरसंहार भी किया था. संगठन ने साल 2014 में भारत के पश्चिम बंगाल के वर्धमान में ब्लास्ट और साल 2018 में बोधगया में ब्लास्ट किया था.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.