![भोपाल में ऐतिहासिक ऐशबाग स्टेडियम के पास बने 600 मकानों पर चलेगा प्रशासन का हथौड़ा](https://c.ndtvimg.com/2019-03/ada771e_slums_640x480_09_March_19.jpg)
भोपाल में ऐतिहासिक ऐशबाग स्टेडियम के पास बने 600 मकानों पर चलेगा प्रशासन का हथौड़ा
NDTV India
प्रशासन का कहना है कि जनता क्वार्टर आवासीय कालोनी के ये मकान जर्जर हो चुके हैं इन्हें तोड़ना होगा वहीं यहां के रहवासियों का कहना है कि ऐन बरसात में वो जाएं तो जाएं कहां.
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हॉकी के लिये ऐतिहासिक ऐशबाग स्टेडियम के पास बने 600 मकानों पर प्रशासन का हथौड़ा चलने वाला है, प्रशासन का कहना है कि जनता क्वार्टर आवासीय कालोनी के ये मकान जर्जर हो चुके हैं इन्हें तोड़ना होगा वहीं यहां के रहवासियों का कहना है कि ऐन बरसात में वो जाएं तो जाएं कहां. इस इलाके को आप देखेंगे तो दिखेंगी टूटी खिड़कियां, छज्जे ऐसे लटके जो कभी भी गिर जाएं ... दीवारों से झांकती ईंट. एक नजऱ में ये घर नहीं खंडहर दिखते हैं. लेकिन इन्हीं 600 घरों में नलमा, फरहान और माया जैसे लगभग 3000 लोग पिछले 35 सालों से रहते हैं, पिछले हफ्ते नगर निगम ने कहा है मकानों को खाली कर दें, वो जर्जर हैं. इन लोगों का कहना है कि मानसून में इस मुनादी से उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं.More Related News