
भोपाल के एक जिम में हुई मारपीट का वीडियो 'लव जिहाद' के झूठे एंगल से वायरल
The Quint
Love Jihad Video Fact Check। मारपीट का ये वीडियो मध्य प्रदेश के भोपाल का है। मामले में शामिल सभी लोग मुस्लिम हैं। This video of the assault is from Bhopal, Madhya Pradesh. All the people involved in the case are Muslims.
मध्य प्रदेश के भोपाल (Bhopal) में एक जिम में मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे से शेयर हो रहा है कि एक मुस्लिम महिला ने एक हिंदू महिला के साथ इसलिए मारपीट की क्योंकि हिंदू महिला का उसके पति के साथ अफेयर था. दावे में हिंदू परिवारों का लव जिहाद (Love Jihad) के बारे में चेतावनी भी दी गई है.ADVERTISEMENTलव जिहाद शब्द का इस्तेमाल कट्टरपंथी हिंदू समूह करते हैं, जिनके मुताबिक लव जिहाद का मतलब मुस्लिम पुरुष हिंदू महिलाओं के साथ शादी कर उनका धर्म परिवर्तन करवाने से है.हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि ये दावा झूठा है और इस झगड़े में शामिल तीनों लोग एक ही समुदाय के हैं.दावावीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि एक मुस्लिम महिला ने अपने पति और उसकी हिंदू प्रेमिका की पिटाई की. दावे में आगे ये भी कहा गया है कि मुस्लिम महिलाएं अब 'तीन तलाक' को लेकर चिंतित नहीं है. साथ ही, ये चेतावनी भी दी गई है कि हिंदू परिवारों को 'लव जिहाद' जैसे मामले को लेकर निगरानी रखनी चाहिए.पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को इसी दावे के साथ शेयर किया है.(नोट: तस्वीरें देखने के लिए दाईं ओर स्वाइप करें)पड़ताल में हमने क्या पायाकीवर्ड सर्च करने पर हमें Dainik Bhaskar की एक स्टोरी मिली, जिसमें इस घटना का वीडियो भी था. इसके मुताबिक, कथित एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का ये मामला भोपाल के कोह-ए-फिजा इलाके का है.खबर के मुताबिक, 26 साल की उरबा शाही ने अपने पति तलहा शमीम को उसकी कथित प्रेमिका के साथ जिम में पकड़ लिया और उसे पीट दिया. हालांकि, रिपोर्ट में महिला की पहचान का खुलासा नहीं किया गया था.ये घटना भोपाल के कोह- ए-फिजा इलाके की है(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Dainik Bhaskar)India Today की एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, ये विवाद 15 अक्टूबर को हुआ था और पुलिस के मुताबिक, उरबा के पति ने अफेयर के आरोपों से इनकार किया है.इसके बाद, हमने कोह-ए-फिजा स्टेशन के एक पुलिसकर्मी से भी बात की. उन्होंने हमें बताया कि शख्स की कथित प्रेमिका के हिंदू होने का दावा झूठा है और वो भी मुस्लिम समुदाय से हैं.ADVERTISEMENTपुलिस ने हमें बताया, "झगड़े में शामिल सभी लोग एक ही समुदाय से हैं. ये दावा झूठा है कि कथित प्रमिका हिंदू है. हमने भोपाल के दो रिपोर्टर्स से भी बात की. उन्होंने भी ...