![भोपाल-इंदौर समेत MP के 7 शहरों में 1 दिन का लॉकडाउन, शादी, सिनेमा-रेस्तरां पर भी पाबंदी](https://c.ndtvimg.com/2021-03/jtktl1ro_coronaviruscases_640x480_24_March_21.jpg)
भोपाल-इंदौर समेत MP के 7 शहरों में 1 दिन का लॉकडाउन, शादी, सिनेमा-रेस्तरां पर भी पाबंदी
NDTV India
जिलों में शादी समारोह में 50 और शव यात्रा में 20 से अधिक व्यक्ति के सम्मिलित होने पर प्रतिबंध रहेगा. उठावना, मृत्यु भोज आदि कार्यक्रमों में भी 50 से अधिक लोग सम्मिलित नहीं हो सकेंगे.
महाराष्ट्र (Maharashtra Corona Cases) के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने भी कई शहरों में कोरोना के बढ़ते मामलों (Madhya Pradesh Corona Lockdown) को देखते हुए लॉकडाउन जैसे सख्त फैसले लेने शुरू कर दिए हैं. एमपी की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने भोपाल, इंदौर, जबलपुर के साथ ही बैतूल, छिंदवाड़ा,रतलाम और खरगौन में रविवार को लॉकडाउन की घोषणा की. शिवराज ने होली के त्योहार को अपने घरों तक सीमित करते हुए लोगों से "मेरी होली मेरे घर" के सिद्धांत का अनुसरण करने को कहा.More Related News